मावली : बांसलिया के विद्यालय में सरस्वती मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा

डीपी न्यूज़,मावली,ओमप्रकाश स्वर्णकार । ब्लॉक के बांसलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सोमवार को दोपहर में हवन कुंड में आहुतियां देते हुए माँ सरस्वती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की गई। मूर्ति की विद्यालय परिसर से गाँव के मोहल्लों से होते हुए बैण्ड बाजे के साथ शौभायात्रा निकाल कर अतिथियों की उपस्थिति में सरस्वती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की गई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, पुष्पेन्द्र सिंह झाला, सुरेश जैन, राकेश जैन, चंद्र शैखर चौधरी, जयचंद जाट, राकेश पण्डिया,चुन्नी लाल अहीर, शांति लाल मीणा, हरीश दाधीच, शंकर लाल जाट आदि उपस्थित रहे ।