परसाद में अवैध परिवहन करते नीम की गीली लकड़ी से भरा कंटेनर जब्त

परसाद,डीपी न्यूज, कमलेश मीणा। उप वन संरक्षक उदयपुर मुकेश सैनी एवं एसीएफ सुरेखा चौधरी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध परिवहन के रोकथाम के अभियान में रेंज परसाद को मिली बड़ी सफलता क्षेत्रीय वन अधिकारी रामचंद्र सिंह राठौड़ और रेंज परसाद स्टाफ द्वारा नाकाबंदी के दौरान देर रात्रि करीब 9:00 बजे नेशनल हाईवे 48 पर नीम के गीली लकड़ी से भरे कंटेनर को जब्त कर एक अभियुक्त को डिटेन किया । तत् पश्चात कंटेनर को रेंज परिसर परसाद में लाया गया। कार्रवाई के दौरान उपस्थित स्टाफ सहायक वनपाल प्रेम शंकर खराड़ी, वनरक्षक राजू मीणा,विजयपाल कोटेड, जयप्रकाश मीणा व अन्य स्टाफ मौजूद रहें।