श्री चारभुजानाथ मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव के तहत ठाकुरजी को धारण कराया वागा, किया आकर्षक श्रृंगार

आज निकलेगी ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा, महाप्रसादी का होगा आयोजन
डीपी न्यूज़,बांसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । मेहतागढ़ मेनार में ओंकारेश्वर चौक स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव के तहत सोमवार से विभिन्न धार्मिक आयोजन चल रहे है। जिसके तहत ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। मंगलवार को मातेश्वरी सोसायटी (एमएस) व समस्त ग्रामवासी मेनार द्वारा ठाकुरजी को वागा धारण करवाया गया। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह 7.30 बजे सभी ग्रामीण ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए, जहां इस कार्यक्रम को लेकर शक्कर गलाने की रस्म अदा की गई, ततपश्चात सभी ग्रामीण महिला, पुरुष विका मेहता चौक एकत्र हुए, जहाँ सभी ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता व महिलाएं लाल चूंदड़ में सजधज कर आई। विका मेहता चौक से सभी एक साथ ढोल व गाजे बाजे के साथ ब्रह्म सागर की पाल पर स्थित महादेव मंदिर, नीमेश्वर महादेव जी, पिपलिया महादेव को श्रीफल व श्रृंगार धारण करवाया, ततपश्चात अम्बामाताजी, कालिका माताजी, बोदरी माताजी को वेश धारण कराया गया और वहाँ से श्री चारभुजानाथजी को वागा धारण कराया गया। वागा धारण करवाने हेतु सभी ग्रामीण विका मेहता चौक से अम्बामाताजी, नीम का चौक, आमलिया बावजी, थंब चौक होते हुए चारभुजानाथ जी मंदिर पहुँच वागा धारण करवाया। रास्ते में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी, महिलाएं, युवतियां ने घूमर नृत्य किया, इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
आज निकलेगी ठाकुरजी शोभायात्रा
ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर आज बुधवार को गांव के विभिन्न रास्तो से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, साथ ही सुबह 8 बजे से हवन शुरू होगा, जिसकी पूर्णाहुति अभिजीत मुहूर्त में होगी, तत्पश्चात ध्वजा परिवर्तन होगी एवं महाआरती होगी और महाप्रसादी का आयोजन होगा। जो देर रात तक चलेगा।