उदयपुर में रसद अधिकारी राठौड़ के ठिकानों पर एसीबी कार्रवाई जारी : वन्यजीवों के नाखून और सींग मिले; डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी भी मिली

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । रसद विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को दूसरे भी कार्रवाई जारी है। सुबह करीब 7 बजे से एसीबी टीम का सर्च अभियान शुरू हो गया। आज एसीबी की टीमें उनके सरदारपुरा स्थिति हाउस और बैंक के लॉकर खंगाल रही है। साथ ही आरोपी और उसके परिजनों के विभिन्न बैंक खातों तथा बीमा पॉलिसियों में भी निवेश की जांच कर रही है। एक दिन पहले एसीबी की टीमों को उनके उदयपुर में सरदारपुरा स्थित मकान की तलाशी में डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी के जेवर और 3 लाख रुपए नकद मिले हैं। साथ ही कई बैंक लॉकर, 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतलें, वन्य जीवों के नाखून और सींग भी मिले हैं। राठौड़ के दफ्तर से भी कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एसीबी टीमों को सर्च अभियान में पता लगा कि सज्जनगढ़ रोड स्थित होटल मान विलास पत्नी अनुराधा और बेटे हनुत सिंह के नाम पर है। राठौड़ के नाम राजसमंद के खमनौर में 5 भूखंड, उदयपुर के मदार में एक भूखंड़, सीसारमा में दो बीघा कृषि भूमि और 4 लग्जरी कारें भी मिली हैं। इसके अलावा भी करोड़ों रुपयों का निवेश होना पाया गया। एसीबी जयपुर की टीम द्वारा आज दूसरे दिन भी उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद यूनिट के सहयोग से कार्रवाई जारी है।

एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राठौड़ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इंटेलीजेंस टीम ने इसका सत्यापन किया। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया। एसीबी ने सभी संपत्तियों को जब्त किया है। राठौड़ की आय के आधार पर इनकी जांच जारी है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!