मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 20 दुपहिया वाहन और एक कार जब्त, 4 गिरफ्तार
उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 20 दुपहिया वाहन एवं एक कार को जब्त किया.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि सविना निवासी कुलदीप सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, इसी प्रकरण में अनुसन्धान के दौरान शातिर चोर पकड में आये.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शोयब निवासी नया मौहल्ला, नाथद्वारा, राजसमन्द, अहमद निवासी नया मौहल्ला, नाथद्वारा, राजसमन्द, रसीद उर्फ जीमल निवासी नई ईरास, भीलवाडा एवं यमुनेश उर्फ राहुल निवासी भार जी का खेडा, माण्डलगढ भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तों से उदयपुर शहर एवं राजसमन्द, नाथद्वारा, भीलवाडा, शाहपुरा आदि शहरो से चोरी गई 20 मोटरसाईकिलें तथा एक कार बरामद की गई है. आश्चर्य की बात यह है कि सभी शातिर चोर बुलेट मोटरसाइकिल के शौक़ीन है और चुराई हुई 20 बाइक में से करीब 8 बुलेट मोटरसाइकिल है.
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी, हत्या व अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुके है तथा गैंग बनाकर उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाडा आदि जिलों में वाहन चोरी करने के आदी है।
पुलिस टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी सवीना, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र गुर्जर, बिनेश कुमार कांस्टेबल भगवती लाल, लोकश लाम्बा, किशोर, लालसिंह, लोकेश रायकवाल.