एक शाम राडाजी बावजी के नाम भजन संध्या हुई आयोजित
भोर तक चली भजन संध्या ने समां बांधा
डीपी न्यूज़ , भीण्डर । राडाजी बावजी मित्र मंडल व व्यापार मंडल कीर की चौकी चौराहा के तत्वाधान में कीर की चौकी देर रात्रि मंगलवार को रात्रि पूर्णिमा पर भजन संध्या एक शाम राडाजी बावजी के नाम आयोजित हुई।विशाल भजन संध्या आयोजित हुई।
भजन संध्या गणपति वंदना के साथ शुरू हुई गायक कमलेश मेनारिया ने भजनों की शुरुआत की एक से बढ़कर एक राडाजी बावजी के भजन की प्रस्तुति दी भजन गायिक निर्गुणी लादू नाथ काकरवा मारो खर्चों मालिक पूरे,,,,,मोरुडा मीठो-मीठो बोल्यो रे सहित कई आकर्षक भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। उदयपुर से आए कलाकारों ने झांकियां कार्यक्रम प्रस्तुत कर भजन संध्या में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में अतिथियों व कलाकारों का तिलक, माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
भजन संध्या इस दौरान व्यापार मंडल के प्रेम शंकर जाट भंवर सिंह शेखावत भेरू लाल गुर्जर पप्पू लाल कीर गोविंद सेन नवीन सेन लक्ष्मण की सहित आदि ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद थे।
इनपुट : कैलाश तेली