प्राणायाम और ध्यान है विशेष महत्वपूर्ण – डॉ प्रीति
शिविर में डॉ प्रिति सुमेरिया का किया अभिन्नदन
डीपी न्यूज़ , उदयपुर । श्री योगेश्वर योग संस्थान उदयपुर एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में निशुल्क योग एवं मोटापा निवारण 20 दिवसीय शिविर में सोमवार को योगाचार्या डा प्रीति सुमेरिया ने जीवन में संतुलन सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन के लिए प्राणायाम और ध्यान का विधिपूर्वक अभ्यास करने हेतु आवश्यक बताया।
उन्होंने वॉर्म अप व्यायाम,सूर्य नमस्कार और मोटापा कम करने हेतु कई आसन करवाए।सत्र का आरम्भ वैदिक ध्यान प्रशिक्षक डा भूपेन्द्र शर्मा द्वारा करवाए गए वैदिक ध्यान के साथ हुआ। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि शिविर के सह संयोजक गोपाल कनेरिया के सौजन्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।शिविर में डॉ प्रीति सुमेरिया उपरणा उढा कर स्वागत एवं अभिनंदन नरेश पूर्बिया द्वारा किया गया। प्रतिदिन सत्र में योग सम्बन्धी पूछे जाने वाले पांच प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले शिविरार्थियो को सम्मानित कर शिविर को रुचिकर और ज्ञानवर्धक बनाया गया है।शिविर संयोजक योगाचार्य रतन सिंह राजपुरोहित द्वारा प्रतिदिन करवाए जा सामूहिक रामधुन कीर्तन के साथ सत्र सम्पन्न हुआ।बड़ी संख्या में योग साधकों द्वारा शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया जा रहा है । इस 20 दिवसीय शिविर में पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षकों द्वारा 21 जून तक प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक जारी रहेगा।मंगलवार को पतंजलि योगपीठ के ज़िला प्रभारी मुकेश पाठक योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।प्रवेश निःशुल्क है।
इनपुट : नितेश पटेल