स्वास्थ्यकर्मियों की सम्पूर्ण मानवता ऋणी है : चौहान
डीपी न्यूज़ , सराड़ी । मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कुराबड़ मंडल द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मी चिराग उपाध्याय समेत चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मीयो एवं सफाई कर्मीयो को जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिह चौहान के नेतृत्व में कुराबड़ मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की सम्पूर्ण मानवता ऋणी है ,उनके ऋण को उतारा नही जा सकता जब जब महामारियों ने उपद्रव किया तब तब स्वास्थ्यकर्मी ढाल बनकर मानवता के रक्षक बने । मंडल के संयोजक गंगाराम डांगी एवं जिला परिषद सदस्य मदन सिंह कृष्णावत एवं प्रधान कृष्णा मीणा मंडल महामंत्री वाला राम जी पटेल खेडी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नतेखा पठान पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवनीत औधिच्य वल्लभनगर पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़ पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल जी मेघवाल मोहन सिंह राणावत शिक्षा प्रकोष्ठ पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दरजान सिंह विस्तारक नरेंद्र सिंह जगत पूर्व महामंत्री खाली लाल जैन पूर्व पंचायत समिति सदस्य भैरू सिंह सिसोदिया वलभ कार्यक्रम संयोजक देवीलाल सगतडी एसटी मोर्चा के डालूराम राम मीणा फिला दलाराम मीणा फिला डूगाराम मीणा फिला रूप लाल रावत फिला लक्ष्मण सिंह सिसोदिया वल्भ गमेर सिंह सिसोदिया जगत ओंकार लाल मीणा फिला वालाराम मीणा फिला डूगा राम मीणा फिला आदि उपस्थित रहे।
इनपुट : हितेश कुमार जोगी