दर-दर भटकने को मजबूर हैं कनबई कालबेलिया समाज के लोग
डीपी न्यूज़ : सत्यवीर सिह पहाड़ा
खेरवाडा । खेरवाडा उपखंड के नयागांव पंचायत के ग्राम पंचायत कनबई में कालबेलिया समाज के लोगों के पास न रहने के लिए जमीन है ना ही मृतक को जलाने एवं दफनाने के लिए शमशान मजबूरी में जीवन यापन कर रहे हैं यहां के गरीब परिवार इन गरीब परिवारों ने कई बार पंचायत एवं सरकारों को गुहार लगाई है किंतु आज तक इनका कोई भला नहीं हुआ है
कल ही मोहल्ले के नाथूनाथजी की मृत्यु पर हाथों से गड्ढा खोदकर शव को दफनाया गया मोहल्ले में कच्चे एवं कुछ हल्के-फुल्के पक्के 15 मकान हैं लेकिन उनके पास खातेदारी हक नहीं होने से वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है समाज के कचरूलाल, सावन, बाबूलाल, रायसन, पुष्पेंद्र ,राजू महाराज प्रभुलाल , मोहन महाराज, शंकर, लाला, हरीशआदि ने बताया कि सभी तरह से हम को आश्वासन मिलता है लेकिन हमारे गरीब परिवारों को कोई नहीं देखता है ।
ग्राम पंचायत कनबई के पूर्व उपसरपंच धूलेश्वर वसोहर ने जरूर उपसरपंच रहते हुए हमारी बस्ती में हेड पंप खुदवाया हमारे समाज की मीटिंग ली पट्टे देने के लिए कागज तैयार किए और सुख दुख में हमेशा हमारे साथ रहते हैं कोरना काल में भी बस्ती में बराबर आ करके सेवा भाव की लेकिन दूसरों लोगों का हमारे को साथ नहीं मिलने से हम अंधेरे में जीवन जी रहे हैं अतः हमारे गरीब परिवारों की ओर देख कर के हमें जल्दी से जल्दी राहत दिलाई जाए ।