फ्लाइट में महिला की धड़कन रुकी, डॉक्टर्स ने दिया जीवनदान,उदयपुर से जयपुर उड़ान में बिगड़ी हालत
आपने फिल्मों में देखा होगा की एयरपोर्ट पर या फ्लाइट में मेडिकल आपात स्थिति में प्लेन में मौजूद डॉक्टर तुरन्त इलाज करके मरीज की जिन्दगी बचा लेते हैं। लेकिन ऐसा ही किया है उदयपुर के दो डॉक्टरों ने पिछले दिनों एक महिला यात्री को फ्लाइट में जीवनदान देकर।
उदयपुर के दो स्त्री रोग विशेषज्ञों डॉ. प्रकाश जैन और डॉ. प्रदीप बंदवाल ने हवाई यात्रा के दौरान एक महिला यात्री की धड़कन बंद होने के बावजूद अपने कुशल प्रयासों से उसकी जिन्दगी बचा ली है।
डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि 21 तारीख को उदयपुर से चिकित्सकों का दल जयपुर में एक सीएमई में भाग लेने के लिए उदयपुर से जयपुर जा रही फ्लाइट 6ई 7403 में सवार था। उदयपुर से उड़ान भरने की थोड़ी देर में कोलकाता की 50 वर्षीय महिला यात्री बेसुध होकर अपनी सीट से गिर गई। उनके पति घबरा गए और उन्होंने सभी को मरीज के अचेत होने के बारे बताया। महिला की धड़कन नहीं चल रही थी।
डॉ. प्रदीप बंदवाल ने बताया कि ये प्राथमिक तौर पर हृदय विकार के कारण धड़कन रुकने का मामला लग रहा था और इस स्थिति में सीपीआर प्रक्रिया से मरीज की धड़कन लाने का प्रयास किया जा सकता है।
डा जैन और डा बंदवाल ने महिला को सीपीआर देना शुरू कर दिया और लगातार 10 मिनट तक कोशिश करने के बाद मरीज की फिर सांस लेने लगी। इस बीच महिला की पल्स फिर बंद हो गई। करीब 30 मिनट तक लगातार कोशिश करते रहे लेकिन धड़कन बार-बार आ रही थी और थोड़ी देर में वापस बंद हो रही थी।
डॉक्टर उसको सीपीआर देते रहे जिससे बाद में महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ और आराम महसूस किया। हवाई जहाज कंपनी के प्रबंधन ने जयपुर में एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा दी थी जिससे मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में इंडिगो कंपनी ने दोनों डॉकटरों को ई मेल कर उनका आभार जताया।