खबर का असर : सलूंबर लवकुश विद्यालय के सामने से हटाया गुटखे का बोर्ड

सलूम्बर,नितेश पटेल । सलूंबर लवकुश विद्यालय के सामने ही नगर पालिका ने लगवा दिया गुटखे खाने का विज्ञापन जो की सरासर गलत एवम विधार्थियो के लिए गलत संदेश दे रहा था इस बात को लेकर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल एवं गौ रक्षा हिंदू दल के जिला प्रवक्ता योगेश जोशी ने आवाज उठाई थी ।

अब
खबर चलने से पहले

नही हटवाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी इस पर नगापालिका सलूंबर ने गुटखे का विज्ञापन हटवाकर उसकी जगह अब अन्य विज्ञापन लगवाया है एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल पवन जैन पदमावत एवं गौ रक्षा हिंदू दल प्रवक्ता योगेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस को लेेेेकर dp news ने “सलूंबर लवकुश विद्यालय के सामने ही लगा दिया गुटके का हार्डिंग” हेडिंग से खबर प्रसारित की उसके बाद प्रशासन जागा एवं होल्डिंग बोर्ड को हटावा दिया।

डीपी न्यूज़ द्वारा उठाया गया था मुद्दा

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!