नाथ समाज दोवड़ा चोखला की शक्तावतों का गुडा में सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के शक्तावतों का गुडा में नाथ समाज दोवड़ा चोखला कि सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ उसमें 20 गांवों के पंचों के नेतृत्व में कार्य कारिणी ऐवम महासमिति का गठन किया गया । जिसमे सामाजिक कुरुतीयों को खत्म करने व शिक्षा को बढ़ावा नारी शक्ति के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, जिसमे मौजूद दोवड़ा चोखला अध्यक्ष कचरू नाथ पुनाली उपाध्यक्ष मागुनाथ शक्तावत का गुड़ा सचिव रमेश नाथ टोकर महासमिति सदस्य भीम नाथ टोकर लालनाथ दोवड़ा लालनाथ दोवड़ा सतेन्द्र नाथ नरणीयाशेवनाथ वसी केलाश नाथ सतु तेजी नाथ दोवड़ा धुलनाथ घटाऊ रनवीर नाथ फलोज लक्ष्मण नाथ हथाई संजय नाथ कालीघाटी अहमदाबाद अध्यक्ष नरेंद्र नाथ टोकर पुर्व अध्यक्ष शिवनाथ नरणीया समस्त नवयुवा शक्तावत का गुड़ा व शेलैश नाथ शक्तावत का गुड़ा ने संचालन किया व प्रकाश नाथ ने आभार प्रकट किया।