वल्लभनगर ब्लाक शाररिक शिक्षकों द्वारा कार्यालय में कम्यूटर सेट भेट
भीण्डर,कैलाश तेली । सीबीओ कार्यालय में वल्लभनगर के समस्त शारीरिक शिक्षको के द्वारा सीबीओअनिल पोरवाल व एसी बीओ गोपाल मेनारिया आर पी ओंकार लाल मेनारिया को शारिरिक शिक्षक वाकपीठ अध्यक्ष जमाना शंकर मेनारिया,सचिव मनोहर लाल सेन,कोषाध्यक्ष भगवती लाल मेनारिया एवं ब्लॉक के समस्त शारिरिक शिक्षकों द्वारा सी बी ओ कार्यालय में कम्प्यूटर प्रिंटर स्केनर ओर इन्वेंटर भेंट किया गया इस अवसर पर सी बी ओ कार्यालय द्वारा मुख्य भामाशाह ओमप्रकाश मारू ओर निर्मल मारू का स्वागत किया गया ।