सेमारी : जालोर मे हुई घटना के विरोध में sc st संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
उदयपुर जिले के सेमारी तहसील उपखंड कार्यालय पर तमाम sc st संगठनों द्वारा ज्ञापन सोपा उस बच्चे को विद्यालय के छेल सिंह नामक अध्यापक द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई जिससे उस बच्चे की कुछ दिनों बाद मृत्यु हो गई जिसका विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन दिया गया साथ ही sc st विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन मे सरकार से मांग की 50 लाख मुआवजा और इंद्र कुमार मेघवाल के घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की क्षेत्र सिंह अध्यापक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमे को उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराने की मांग मेघवाल समाज 56 क्षेत्र एवं आदिवासी मंच ब्लॉक सेमारी पंकज मीणा पेम मीणा नारायण मीणा भेरूलाल मीणा कमलेश मीणा भेरू लाल मेघवाल उदय लाल शंकरलाल गेबी लाल मेघवाल पन्ना मेघवाल सेमारी बंसीलाल टोकर मणिलाल टोकर मांगीलाल मेघवाल सेमारी समस्त क्षेत्रवासियों ग्रामीण उपस्थित रहे
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली