सोचा नहीं था कि वह ऐसा करेगा, मिस यू मॉम-डैड, माफ करना : सुसाइड नोट लिखकर प्रेग्नेंट नाबालिग ने किया सुसाइड
डूंगरपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । 7 माह की प्रेग्नेंट नाबालिग ने घर के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। अहमदाबाद में काम कर रहे माता-पिता को बुधवार शाम बड़ी बेटी का फोन आया कि छोटी बहन का कमरा नहीं खुल रहा है। गुरुवार सुबह जब वे घर पहुंचे तो 14 साल की बेटी का शव फंदे से लटका मिला। घर में मिले सुसाइड नोट में लड़की ने प्रेमी द्वारा धोखा देने की बात लिखी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में लिखा-
मिस यू मॉम डैड …
मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैंने अपनी इज्जत खराब कर दी। मैंने सोचा नहीं था कि वह ऐसा करेगा। मैं सात महीने की प्रेग्नेंट हूं, वह मुझसे बात भी करना नहीं चाहता। तो मैं कहां जाऊं इस बच्चे को लेकर । अब कोई उम्मीद मत रखना मुझसे। मेरा शव उसी के घर पर रखना। उसे पता तो चले कि एक लड़की की इज्जत खराब करने पर क्या होता है। मेरा शव उसके घर पर ही जलाना ।
धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मृतका के पिता ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह पत्नी सहित अहमदाबाद में एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी 3 बेटियां और एक बेटा घर पर दादा-दादी के साथ रहते थे। बुधवार शाम को बड़ी बहन के फोन के बाद हम गुरुवार सुबह घर पहुंचे। घर में 14 साल की बेटी का शव मिला। गले में फंदे के निशान थे और खाट पर साड़ी पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है और मामले की जांच कर रही है। मृतका ने छठी क्लास के बाद दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी।
