अखेपुर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा धूमधाम से की गई स्थापित
डीपी न्यूज़ : मुकेश पटेल
झल्लारा । खोलड़ी ग्राम पंचायत अखेपुर गांव में गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा की स्थापना की गई गांव के धर्मेंद्र सिंह चौहान, वह घनश्याम सिंह चौहान ,ने बताया कि गुरुवार सुबह 6:00 बजे पंडितों में मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की इसके बाद ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जो गांव के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी ।

इस दौरान युवाओं ने जमकर चौहान के जयकारे लगाए वाह ग्रामीणों ने सम्राट चौहान की मूर्ति पर पुष्प वर्षा व अभिनंदन किया दोपहर करीब 12:00 बजे शुभ वेला में पंडित ने अखेपुर चौराहे पर प्रतिमा स्थापना की गई महा प्रसादी का आयोजन भी किया गया समस्त ग्रामीण व समस्त अखेपुर नवयुग मंडल उपस्थित रहा ।